– परिवार राजस्थान से जा रहा था महाराष्ट्र, ड्राइवर ने तोड़ा दम
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिला मुख्यालय के समीप धराड़ स्थित फोरलेन पर दुर्घटना में एक की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। हादसे का शिकार हुआ परिवार राजस्थान से महाराष्ट्र कार से जा रहे थे। इसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है।
बिलपांक पुलिस थाना अंतर्गत रविवार सुबह बड़ी दुर्घटना हुई है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से इंदौर तरफ जा रही सफेद रंग की कार का संतुलन बिगड़ा और पेड़ से टकराई। इसके बाद कार समीप के नाले में करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। राहगीरों के अलावा आसपास के ग्रामीणों ने राहत कर घायलों का क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। टोल प्लाजा के वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने ड्राइवर यतीश कुमार पिता बंशीलाल गामड़ (34) निवासी ग्राम उमड़ाखाचरिया वासर (थाना सिकर, राजस्थान) को मृत घोषित किया। हादसे में कार सवार योगीता पति जितेंद्र ठाकरे (40), जितेंद्र पिता पितांबर ठाकरे (45) एवं विजय पिता विष्णु ठाकरे (40) सभी निवासी नंदूरबार (महाराष्ट्र) को प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। पुलिस की सूचना पर घायल और मृतक ड्राइवर के परिजन रतलाम पहुंच चुके हैं। बिलपांक पुलिस मामले की जांच कर रही है।