रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास के तत्वाधान में श्री सेवा संस्थान एवं लायंस क्लब रतलाम के सहयोग से निशुल्क एनीमिया एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 24 अक्टूबर रविवार को लगेगा। कार्यक्रम स्थल लायंस हॉल रहेगा। वहां महिलाएं व बालिकाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकती है। यह जानकारी शिविर प्रभारी शरद चतुर्वेदी एवं ब्राह्मण समाज न्यास के अध्यक्ष डॉ. अमर सारस्वत ने दी है।
चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर पद्मश्री डॉ. लीला जोशी के मार्गदर्शन में होगा। इसके लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य रहेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए पावर हाउस रोड लायंस हाल, शरद चतुर्वेदी जीवन बीमा कार्यालय इंदिरा नगर, अशोक कुमार रेवाशंकर पंड्या लोहार रोड, गुप्ता मेडिकल सैलाना बस स्टैंड, बाबा मेडिकल राम मंदिर के सामने, गोपाल पंड्या डालूमोदी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्र के केंद्रों पर संपर्क किया जा सकता है। इस शिविर को सफल बनाने की अपील अनुराग लोखंडे, सत्येंद्र जोशी, सुरेश दवे, राजेश तिवारी,गिरीश सारस्वत, राजेश डोरिया, राजेश तिवारी (एसबीआई), विनीता ओझा ने की है।