रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
विश्व मधुमेह दिवस पर रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर सुबह 9.30 बजे निशुल्क ब्लड व शुगर की जांच होगी। यह आयोजन एमपी एमआर यूनियन व वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन द्वारा किया जाएगा। एमआर यूनियन अध्यक्ष अश्विनि शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी विश्व मधुमेह दिवस पर ब्लड शुगर स्क्रिनिंग कैंप का क्रम जारी रखा गया है। इसमें रेलवे कर्मचारियों व ट्रेनों में आने जाने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी।