21.7 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

डॉ. एसएम शर्मा जन्म जंयति पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 250 से ज्यादा मरीजों ने लिया लाभ

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पं. डॉ. एसएम शर्मा की जन्म जंयति पर श्रद्धा हॉस्पिटल, काटजू नगर और पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल, आयुष ग्राम, बंजली पर आयोजित सर्वरोग निदान निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लगभग 250 से ज्यादा मरीजों ने लाभ लिया।
शिविर का शुभारंभ आयुष ग्राम ट्रस्टी शिवांग शर्मा ने स्व. शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरूआत की। आयुष ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्टी शिवांग शर्मा ने कहा पूज्य दादाजी ने मानव सेवा सर्वोपरि का संस्कार दिया था। उसी का अनुसरण करते हुए हम पिछले 23 वर्षो से उनकी जन्मजंयति व पुण्य स्मरण पर निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का नियमित आयोजन कर रहे है। डॉ. राजेश शर्मा ने संबोधित कर सेवा का प्रकल्प निरन्तर जारी रखने का संकल्प दोहराया। डॉ. स्मिता शर्मा ने स्वागत भाषण में शिविर की रूपरेखा रखी।
इस अवसर पर दोनों ही अस्पतालों में मरीजों की आवश्यकतानुसार निःशुल्क जांच कर दवाईयॉं भी निःशुल्क भी प्रदान की गई। शिविर में मरीजों का जनरल फिजिशियन एण्ड सर्जन व असाध्य रोग व योग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा, स्त्री रोग व शिशुरोग चिकित्सक डॉ. स्मिता शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाएं दी। आयुष ग्राम, आयुर्वेदिक अस्पताल पर डॉ. संतोष टाले, डॉ. पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. अरूणेश द्विवेदी, डॉ. अर्चना तिवारी, डॉ. यंश पटेल, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. गौतम नागराज, डॉ. अखिलेश जोशी, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. मुरलीराम रनवा, डॉ. गौरव पुरोहित, डॉ. आराधना पुरोहित, डॉ. प्रियंका दूबे, डॉ. मंगी पूरे, डॉ. रीमा पाटीदार, डॉ. साजिद हुसैन ने सेवाएं दी। इसी तरह श्रद्धा हॉस्पिटल पर डॉ. भरत पटेल, डॉ. नीता शर्मा, डॉ. नलिनी भटट्, डॉ. अनिता पटेल, डॉ. बलवीर सिंह गोला, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. प्रमोद बघेल, डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. वैभव भाटी आदि ने अपनी चिकित्सीय सेवाएं दी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network