रतलाम, वंदे मातरम्।
रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित डाउन यार्ड एरिया में सोमवार-मंगलवार मध्यरात्रि मालगाड़ी की दो वेगन पटरी से उतर गई। इसकी सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया।
मालगाड़ी यार्ड से लाइन नंबर 8 की ओर जा रही थी। तभी मालगाड़ी के रैक के बीच मे जुड़ी 2 वेगन पटरी से उतर गई। सूचना मिलने पर दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची। वेगनों को पटरी पर उठाने का काम किया। हालांकि घटना लूप लाइन पर हुई। इसलिए यात्री ट्रेनों का यातायात बाधित नही हुआ।