19.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

150 किमी की गति से गडकरी ने कार चला कर ली 8 लेन की ट्रॉयल, कहा-अब 12 लेन पर होगा काम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
एनएचएआई द्वारा निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति जानने गुरुवार को जावरा पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 150 किमी प्रतिघंटे की गति से स्वयं ने कार चला कर ट्रॉयल ली। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक करीब 2 किलोमीटर दूरी तक फार्च्यूनर कार चलवाई तो लोगों ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। कार्यक्रम में मंच से केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि 8 लेन निर्माण संतोषजनक है। इसे तय लक्षावधि में पूरा कर लिया जाएगा। भारत सरकार का यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 12 लेन की सौगात दी जाएगी।

IMG 20210916 WA0263 1

दोपहर 3.15 बजे दौरे पर पहुंचे गडकरी ने इस दौरान पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय सहित आसपास जिलों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक काश्यप ने लॉजिस्टिक हब की मांग की, वही जावरा विधायक पांडेय ने भी विभिन्न मांगों से अवगत कराया। इस बीच कांग्रेसी नेता डीपी धाकड़ ने किसानों की समस्या का ज्ञापन भी गडकरी को सौंपा। जावरा आने के पहले मंत्री गडकरी ने प्लेन से भी निर्माणधीन 8 लेन को देखा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network