– व्यापारियों की नाराजी के बाद एसपी ने सैलाना पहुंच सुरक्षा का दिया था भरोसा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में व्यापारी से फ्री में मोबाइल की मांग कर पुत्र पर हमला करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आने लगे हैं। गिरोह में शामिल 19 वर्षीय बदमाश सहित अब तक दो बाल अपचारी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि गिरोह का मास्टर माइंड की तलाश है, जिसके खिलाफ 11 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पूर्व में गिरफ्तार रोहित उर्फ आकाश ग्वाले पिता गोपाल निवासी वैधराज गली सैलाना को जेल भेज दिया है।
टीआई अयूब खान के अनुसार 20 सितंबर-23 को फरियादी श्रेयांस पिता जयस मोदी निवासी सदर बजार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में आरोपी रोहित उर्फ आकाश पिता गोपाल निवासी वैधराज गली सैलाना एवं बाल अपचारियों के खिलाफ अवैध वसूली के लिए मांग करना व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 385, 386, 323, 506, 507, 34 में पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। दोनों बाल अपचारी सहित रोहित को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में संदीप पिता बाबूलाल जाट निवासी सकरावदा द्वारा पूरा घटना का मास्टर माइंड बताया गया है। पुलिस गिरोह के मास्टर माइंड संदीप जाट की तलाश में जुटी हुई है।
पुत्र के बाद पिता को भी धमकाया
पुत्र पर हमले के बाद बदमाशों ने 23 सितंबर – 23 को व्यापारी जयस पिता पारस मोदी को धमकाया था। जयस की रिपोर्ट में भी इसी गिरोह के एक बाल अपचारी के विरुध्द मोबाइल से फोन लगाकर धमकी दी गयी कि मेरे साथियो के विरुद्द तुमने थाने पर रिपोर्ट क्यो कि हैं, मैं तूझे तडपा-तडपा के मारुंगा। पुलिस को मास्टर माइंड संदीप जाट की तलाश है। इसके खिलाफ कुल 11 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें प्रमुख रूप से अपहरण, बलात्कार, हत्या, हत्या के प्रयास सहित अवैध वसूली के मुख्य अपराध हैं।