सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना थाना में शनिवार को गुंडे-बदमाशों की परेड हुई। एसडीओपी इडला मौर्य एवं थाना प्रभारी अय्यूब खान ने थाना क्षेत्र के 28 लिस्टेड गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों को तलब कर बदमाशी नहीं करने की नसीहत दी गई। करीब 8 गुंडों के घर जाकर थाने पर आने की सूचना दी गई है। ताकिद किया कि रविवार 3 बजे तक हाजिर नहीं हुए तो उनपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।


सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि क्षेत्र में कुल 36 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर के नाम लिस्ट में है। इसमें 28 गुंडे शनिवार को थाने में हाजिर हुए। शेष 8 गुंडों के थाने पर नहीं आने पर उनके घर जाकर सूचना दी है रविवार 3 बजे तक थाने पर हाजिर हो। इस आदेश का पालन नहीं होने पर सभी के खिलाफ जिलाबदर के साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को परेड के दौरान मौजूद गुंडे-बदमाशों को चेतावनी दी गई कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाये जाने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।