– मंगलवार की सुबह दर्दनाक घटना, पिता के साथ जिद कर गई थी साथ
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बडिय़ा में 7 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। खेत पर सिंचाई के लिए पिता के साथ बच्ची घर से जिद कर निकली थी। तालाब में पैर फिसलने के बाद बच्ची जब काफी देर तक पिता को नहीं दिखाई दी तो उन्होंने तलाश शुरू की। पिता और अन्य किसानों को बच्ची का तालाब में मूर्छित अवस्था में नजर आई। तत्काल उसे तालाब से बाहर निकाल कर बाल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
दीनदयाल नगर पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम बडिय़ा निवासी मुकेश डांगी मंगलवार सुबह करीब 8. 30 बजे फसल की सिंचाई के लिए खेत के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुकेश की बड़ी पुत्री हर्षिता (7 वर्ष) भी उनके साथ खेत पर जाने की जिद करने लगी। हर्षिता की जिद पर पिता उसे अपने साथ खेत पर ले गए। खेत पर जाने से पहले हर्षिता ने अपनी दो वर्षीय छोटी बहन सरस्वती को काफी लाड़-दुलार कर घर से निकली। पिता जब हर्षिता को खेत पर लेकर निकले तो वह उसे पेड़ के नीचे बैठाकर सिंचाई के लिए मोटर चालू करने चले गए। मोटर चालू करने के बाद पानी खेत में छोडऩे के लिए मुकेश मिट्टी की पाल खोदकर जब वापस लौटा तो हर्षिता पेड़ के नीचे नजर नहीं आई। पिता बेटी हर्षिता को आवाज देते हुए खोजता रहा, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई। आस-पास के अन्य किसान भी मुकेश के खेत पर पहुंचे और उससे हर्षिता के गायब होने की जानकारी मिली। इसके बाद सभी ने हर्षिता को खोजना शुरू किया। हर्षिता मुकेश के खेत के समीपस्थ तालाब में डूबी नजर आई। ग्रामीणों ने तालाब से हर्षिता को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर उसे तत्काल बाल अस्पताल लेकर पहुंचे। बाल अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने हर्षिता को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। दीनदयाल नगर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।