रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आलोक कंसल के रतलाम आने पर रेल संगठनों ने अपने स्तर की मांग की। इस क्रम में ओबीसी एसोसिएशन के मंडल मंत्री अजय सिंह ने जीएम से कहा कि रतलाम में उनके संगठन के लिए प्रेम कार्यालय खुलवाया जाए।
बता दें कि प्रेम कार्यालय की सुविधा के अंतर्गत रेलवे बोर्ड द्वारा संगठन को कार्यालय संचालन संबंधित सुविधा दी जाती है। यहां यह सुविधा केवल दो प्रमुख ट्रेड यूनियन को दी गई है। ज्ञापन देते ओबीसी के दिनेश यादव, चुन्नीलाल राजपूत, पंकज यादव व राजेन्द्र मौजूद रहे।
इसी तरह वेरेएयू मंडल मंत्री मनोहर बरोठ, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सोलंकी, अशोक तिवारी ने जीएम के समक्ष कर्मचारियों की समस्या लिखित में दी।
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ मंडल मंत्री बीके गर्ग, चंपालाल गड़वानी, दीपक भारद्वाज, गौरव दुबे, गौरव संत सहित पदाधिकारी ने अपने संगठन व कर्मचारियों की मांगो से अवगत करवाया। पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के महामंत्री शिवलहरी शर्मा ने पदाधिकारी के साथ ज्ञापन सौंपा।