– राजस्थान में जिस वाहन से पकड़ाएं थे 14 करोड़ के आभूषण उसी वाहन में फिर मिले साढ़े तेरह करोड़ के आभूषण
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव – 2023 के मद्देनजर राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा पर चौकसी के दौरान कार्रवाई का दौर जारी है। रतलाम के डीपी ज्वेलर्स के खिलाफ तीन दिन के भीतर सोमवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है। अबकी बार रतलाम जिले के सरवन पुलिस ने डीपी ज्वेलर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करोड़ों के आभूषण वाहन से बरामद किए हैं। खास बात यह है कि शनिवार को राजस्थान पुलिस ने डीपी ज्वेलर्स के जिस वाहन क्रमांक एमपी-09 जीएच-6622 से 14 करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए थे, सोमवार को सरवन पुलिस की कुंडा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान उसी वाहन से करीब साढ़े तेरह करोड़ लागत के आभूषण बरामद किए गए हैं। वाहन चालक और अन्य कर्मचारियों द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर टैक्स चोरी की शंका में टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है।
सोमवार को सरवन पुलिस थाने के कुंडा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी नीलम चोंगड़ ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान इंदौर एयरपोर्ट से निकली कोरियर की गाड़ी को रोक कर तीन युवकों से पूछताछ कर वाहन चेक किया गया। पुलिस ने चालक भूपेंद्र सिंह (46) पिता दिनेश सिंह भाटी, निवासी मोहननगर (रतलाम), सप्लायर विजय सिंह पिता चेतन सिंह भाटी निवासी रतलाम एवं सुरक्षाकर्मी राजपाल निवासी मयकुलाल यादव निवासी उन्नाव (उत्तरप्रदेश) हालमुकाम गुलमोहर कॉलोनी को हिरासत में लिया है। वाहन चेक के दौरान उसमें 159 किलो चांदी और आभूषण सहित 16.600 किलो सोना एवं आभूषण बरामद कर सरवन थाने लाया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि सोना-चांदी मुंबई से एयरपोर्ट के माध्यम से इंदौर लाया गया था। यहां से कोरियर की गाड़ी से राजस्थान के बांसवाड़ा सप्लाय करने जा रहे थे। मामले की गंभीरता पर एसडीएम मनीष कुमार जैन और एसडीओपी इडला मौर्य भी सरवन थाने पहुंचे हैं। अधिकारियों ने मामले की जीएसटी और आयकर विभाग को सूचना दी है। खबर लिखे जाने तक बरामद सोने-चांदी के आभूषण के बिलों की जांच की जा रही है।
राजस्थान पुलिस भी डीपी का कर चुकी सोना-चांदी बरामद
रतलाम जिले के समीपस्थ राजस्थान सीमा पर शनिवार रात को चेकिंग के दौरान डीपी ज्वेलर्स का 14 करोड़ रुपए का सोना-चांदी बरामद कर चुकी है। टैक्स चोरी की शंका में पुलिस ने मामले को जीएसटी और आयकर विभाग के सुपुर्द किया है। बता दें कि बांसवाड़ा पुलिस ने वाहन क्रमांक एमपी-09 जीएच-6622 से 14 करोड़ रुपए लागत का 18 किलो सोना और 50 किलो चांदी बरामद किया था। बांसवाड़ा (राजस्थान) एसपी अभिजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की थी।