– दो दिन पूर्व आईजी ने पढ़ाया था पुलिसिंग का पाठ, अब रतलाम पुलिस को नहीं है याद
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर देश और प्रदेश में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाकर निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ली गई। इसके अलावा उज्जैन रेंज आईजी उमेश जोगा ने रतलाम दौरे पर जिले में थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति संतुष्ट होकर जाए, आधीनस्थों को सुशासन का पाठ पढ़ाया था। इसके विपरीत रतलाम पुलिस ने आईजी का पढ़ाया पाठ और दिवस विशेष की धज्जियां बिखेर कर रख दी। बदमाशों से लूटे पीटे थानों के दिनभर चक्कर काटते रहे परन्तु उनकी सुनवाई नहीं हुई। शिवगढ़ के पास भाई-बहन की पहाड़ी पर पर पहुंचे तीन युक्कों को तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूट लिया। बदमाशों ने लात-मुक्कों व लाठियों से पीटा भी और सोने-चांदी के जेवर के साथ 8 हजार रुपए लूट ले गए। आरोपी मोबाइल भी छीन ले गए थे लेकिन कुछ दूरी पर ले जाकर फेंक दिए। तीनों युवक रिपोर्ट लिखवाने शिवगढ़ थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनके साथ जाकर मौका मुआयना भी किया लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
शास्त्री नगर निवासी कार्तिकय राव (17) ने बताया कि वह इंदौर से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर रहा है। छुट्टियों में अपने घर रतलाम आया था। बुधवार की सुबह दोस्त अनीस कुमार (18) निवासी न्यू ग्लोबस कॉलोनी व सेंकल सिंह (18) निवासी रेलवे कॉलोनी के साथ एक्टिवा से शिवगढ़ के पास भाई-बहन पहाड़ी पर सूर्योदय देखने गया था। हम वहां सुबह सवा 5 बजे पहुंच गए थे। पहाड़ी पर जाने से पहले हमने नीचे तापने के लिए लकड़ियां जलाई तभी हमसे करीब 300 मीटर दूर बाइक खड़ी कर तीन युवक हमारे पास आए। तीनों ने हम तीनों को पकड़ लिया और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने मेरे गले पर चाकू रख दिया और मेरे मोबाइल के कवर में रखे 5 हजार रुपए, 17 ग्राम सोने का कड़ा, 6 ग्राम सोने की अंगूठी, चांदी का लॉकेट छीन लिया। अनीस से एक हजार और सेंकल से चांदी की 10 ग्राम की चेन और 2 हजार रुपए छीन लिए। चाकू वाले बदमाश ने मुझे जबान काट देने की धमकी दी। हम तीनों से मोबाइल भी छीन लिए और धमकी देकर गए हमारे पीछे आए तो जान से मार देंगे। तीनों बदमाश 20 से 25 साल के थे और उन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था।
रिकॉर्डिंग का प्रयास किया लेकिन मोबाइल छीन लिया
मारपीट के दौरान सेंकल ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की तो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिए। हम जाने लगे तभी सेंकल के मोबाइल पर एक दोस्त कुणाल का कॉल आया और रिंग बजी तो हमें पता चला कि बदमाश मोबाइल फेंक गए हैं। फिर हमें वहीं जमीन पर पड़े हुए तीनों के मोबाइल मिले।
डीडी नगर पुलिस ने शिवगढ़ छोड़ा लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी
कार्तिकय राव ने बताया कि हम वहां से डीडी नगर थाने पहुंचे। बताया कि घटनास्थल शिवगढ़ थाना क्षेत्र में आता है इसलिए व है इसलिए वहां। रिपोर्ट होगी। हमें 8 बजे डीडी नगर र थाने के पुलिसकर्मी ने छोड़ा। शिवगढ़ थाना पुलिस मौका देखने भी हमारे साथ गई। हमारे बयान के वीडियो बनाए लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। टीआई अर्जुन सेमलिया को कॉल किया तो उन्होंने बाद में बात करने का कहा और बाद में कॉल रिसीव नहीं किए।