रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने से सुर्खियों में आ गया है। कॉलेज में अस्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर क्लर्क दलाल द्वारा मांग करते हुए वीडियों सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप व्याप्त है। चूंकि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है, इसलिए दोषियों के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों में मेडिकल कॉलेज का दलाल क्लर्क अपना नाम अक्षत दुग्गल के साथ इंद्रानगर निवासी होना बता रहा है। दलाल क्लर्क दुग्गल आईसीएमआर के प्रोजेक्ट में काम दिलाने के नाम पर एक माह का वेतन यानी 31 हजार रुपये की मांग करता नजर आ रहा है। वीडियों में लिपिक दलाल दुग्गल युवकों के सामने कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक ध्रुवेंद्र पांडे से भी मोबाइल फोन पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहा है। वह आवेदक को 6 महीने के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए 1 महीने का वेतन यानी 31 हजार रुपये लेकर नौकरी लगवाने की बात खुलकर करता हुआ वीडियो में कैद हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप व्याप्त है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
एजेंसी के माध्यम से कॉलेज में कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये की मांग के दो अलग-अलग वीडियो मेरे पास आए हैं। मामले की गंभीरता पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। – डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता, शासकीय मेडिकल कॉलेज-रतलाम