गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल ने अर्जित की उपलब्धि
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शिवपुरी में आयोजित हुई। स्पर्धा में प्रदेश के समस्त जिलों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र भावेश यादव ने 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में भावेश ने अन्य संभाग के जिलों के खिलाडय़िों को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बनाया है। भावेश की उक्त सफलता पर गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रेसिडेंट जसवंतसिंह सोढ़ी और प्राचार्य सुनीता राठौड़ सहित स्कूल के सभी शिक्षिका एवं शिक्षक ने खिलाड़ी भावेश को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
