– यात्रा में महाकाल मंदिर के शिखर की 15 फीट ऊंची प्रतिकृति रहेगी आकर्षण का केंद्र
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। शहर के थावरिया बाजार स्थित श्री पंचेश्वर महादेव- श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से सावन माह के उपलक्ष्य में 2 अगस्त – 2024 को भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शुक्रवार सुबह 9 बजे थावरिया बाजार स्थित श्री पंचेश्वर महादेव से शुरू होगी। रतलाम के विभिन्न मार्गों से होकर 80 से अधिक कावड़ यात्री उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
महाकाल भक्तों द्वारा लगातार तीसरे वर्ष में इस कावड़ का आयोजन किया जा रहा है। कावड़ यात्रा की शुरुआत श्री पंचेश्वर महादेव से होगी, जो नगर के पैलेस रोड, डालुमोदी बाजार, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, मेहंदीकुई बालाजी, कालिका माता, महू रोड होती हुई उज्जैन के लिए रवाना होगी। रतलाम से रवाना होने वाली कावड़ यात्रा 4 अगस्त- 2024 को उज्जैन पहुंचेगी। काबड़ यात्री (बाबा महाकाल के भक्त) भगवान महाकाल का माही और शिवना के जल से अभिषेक करेंगे। सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में कावड़ियों द्वारा दर्शन कर जल चढ़ाने के साथ यात्रा का समापन होगा। तीन दिवसीय कावड़ यात्रा में करीब 80 भक्त शामिल होंगे। मंदसौर पशुपतिनाथ महादेव से शिवना नदी एवं रतलाम की माही नदी के जल से महाकाल का अभिषेक किया जाएगा। यात्रा में महाकाल मंदिर के शिखर कि 15 फीट उंची प्रतिकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।