रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। स्व. विष्णुप्रसाद भाग्यवाणी स्मृति में 22 सितंबर 2024 को रतलाम में वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें केवल न्यूनतम सदस्यता शुल्क पर विभिन्न अस्थायी परीक्षण और उपचार शामिल हैं। परीक्षण और उपचार वडोदरा के विशेषज्ञ और डॉक्टर करेंगे।
उक्त जानकारी मध्य प्रदेश के भारतीय सिंधु सभा संगठन एवं आश्रम कला सहित रतलाम कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट एवं संत कंवरराम युवा मंच द्वारा किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विरियाखेड़ी स्थित गुरु नानक भवन में आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार के लिए विशेषज्ञ और चिकित्सक गुजरात के वडोदरा से रतलाम आएंगे। करमचंदानी ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज और परिजन मोबाइल नंबर 7999590476 पर संपर्क कर शिविर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जांच एवं उपचार के पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर 9754416660 एवं 74860112525 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। कैंप का लाभ लेने के लिए 100 रुपए पंजीकरण शुल्क देना होगा।