रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
दो बत्ती स्थित कारोबारी अंकलेसरिया की बिल्डिंग पर नियम विरुद्ध निर्माण कार्य उजागर होने के बाद नगर निगम के गलियारे में हलचल हुई और कार्य बंद करने के निर्देश जारी कर दिए, लेकिन नियमों को तोड़कर सिस्टम पर भारी रसूखदार कारोबारी अभी भी बिल्डिंग के परदे के पीछे तेजी से काम कर रहा है। हालात ऐसे बने की पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के दावें करने वाले प्रभारी सिटी इंजीनियर मोहम्मद हनीफ शेख ने चुप्पी साध ली। नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बिल्डिंग स्वामी को काम बंद के निर्देश की बात कही, लेकिन दोषी इंजीनियर व सब इंजीनियर सहित बिल्डिंग स्वामी के खिलाफ कार्रवाई अभी तक नहीं होना कई सवाल खड़े कर रही है।
बता दें कि दो बत्ती स्थित बिल्डिंग स्वामी रसूखदार गुस्ताद अंकलेसरिया नगर निगम से अनुमति लिए बगैर सरकारी सड़क पर बांस का सपोर्ट लेकर परदे की आड़ में बड़े पैमाने पर मरम्मत कार्य करवा रहे हैं। सोमवार को वंदेमातरम् न्यूज में समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के जिम्मेदार दिखावे के लिए नींद से जागे और अब प्रभारी सिटी इंजीनियर मोहम्मद हनीफ शेख सवालों से बचने लगे। सवाल यह है कि रसूखदार गुस्ताद अंकलेसरिया के विरुद्ध नगर निगम से अनुमति लिए बगैर बड़े पैमाने पर मरम्मत कार्य का मामला संज्ञान में आने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं हुई? आमजन में चर्चा है कि गरीब व्यक्ति अपने मकान में अनुमति बगैर लेट-बाथ का निर्माण करता है तो उसके विरुद्ध पंचनामा सहित जेसीबी बुलाकर तोड़ने की कार्रवाई कर वाह-वाही लूटने वाली नगर निगम पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किसके इशारे पर कर रही है। दो बत्ती स्थित व्यस्तम मार्ग पर प्रतिदिन जिला, निगम सहित यातायात विभाग के अधिकारी मौके से गुजरते हैं, लेकिन नियम विपरित हो रहे मरम्मत कार्रवाई से सभी गुरेज किए हुए हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
मामला संज्ञान में आने के बाद इंजीनियरों के माध्यम से संबंधित भवन स्वामी को काम बंद करने के निर्देश जारी करवाए हैं। इसके बाद भी मौके पर नियम विरुद्ध कार्य होना पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के इंजीनियर व वार्ड इंजीनियर से भी जवाब मांगा है। – सोमनाथ झारिया, कमिश्नर नगर निगम रतलाम