खिलाडियों के उत्साह को स्कूली बच्चों ने तालियां बजाकर बढ़ाया
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा शिक्षा विभाग द्वारा हिमालया इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर आयोजित किया।स्पर्धा में रतलाम तहसील के 14 एवं 17 आयु वर्ष के बालकों ने अपना जौहर दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमालय स्कूल के निर्देशक सुनील डोरा, हनी डोरा एवं आदित्य डोरा ने किया। फाइनल मैच मे 14 वर्षीय बालक वर्ग में हिमालया स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को 5-0 से हराया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अयान खान ने तीन गोल दागे।
क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 वर्षीय जूनियर बालक वर्ग में भी हिमालया स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को 1-0 से हराया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए हिमालया स्कूल के शैक्षणिक डायरेक्टर एचएस खालसा व स्कूल प्राचार्या सोनल भट्ट, संकुल प्राचार्य एसएस भूरिया, जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी, विजय रावल, राजेश कोठारी, अशोक व्यास, दातार सिंह, पृथ्वीराज सिंह, शंकरलाल मालवीय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता का संचालन कपिल नागर ने किया और आभार कोच गुलाम मोहम्मद ने माना।