रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर के घांस बाजार के कुछ व्यापारियों द्वारा निजी गार्ड रख लिया है। जो कि सड़क पर सब्जी बेचने वालों व ठेला चालको को हटा रहा हैं। सब्जी विक्रेताओं ने इसकी जानकारी पूर्व गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी को दी।
मंगलवार सुबह कोठारी घांस बाजार पहुंचे। व्यापारियों के समक्ष उन्होंने आपत्ति ली। कोठारी का कहना था कि नगर निगम 10 रुपये की रसीद काटता है। आप लोगों को इन्हें हटाने का अधिकार नही हैं। इस दौरान कुछ व्यापारी उनसे बहस बाजी करने लगे तो कोठारी ने कहा कि नगर निगम प्रशासक कलेक्टर है उनके पास जाओ। आपको अधिकार नही है कि गरीब को सड़क पर बैठने से हटाया जाए। पैसा है तो गर्मी है गरीबों की तकलीफ नहीं देखी क्या। नगर निगम इनसे 10 रुपये की रसीद काटता है जबकि ताकि गाड़िया घर के बाहर खड़ी रहती है तो क्या रसीद कटती है क्या। गरीबों को सड़क से हटाने का किसी को भी अधिकार नही है। गरीब आधा घण्टे तक बहसबाजी चली।
कोठारी ने बताया कि गरीब व्यक्ति जैसे तैसे रोजी रोटी कमा रहा है। नियम से 10 रुपए की रसीद भी कटा रहा है। कार्रवाई करना है तो प्रसाशन करेगा, ना कि व्यापारियों को हटाने का अधिकार है।