पीपल का पेड़ हमारी आन है… हिंदू धर्म की शान है… नारों से गूंजा कलेक्ट्रोरेट
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सुतारों के वास की जमीनों पर समाज विशेष के व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण और पीपल जैसे पूजनीय वृक्ष की कटाई को लेकर सर्व हिंदू समाज में आक्रोश है। सोमवार को रतलाम में हिंदू समाज ने प्रमुखता से विरोध करते हुए वाहन रैली निकाली। रैली में शामिल हिंदू समाज के लोगों ने पीपल का पेड़ हमारी आन है… हिंदू धर्म की शान है…, अवैध अतिक्रमण… बंद करो बंद करो…, हिंदू धर्म का अपमान… नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे…, नारों के साथ में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम के नाम ज्ञापन सौंप अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि रतलाम के सुतारों के वास क्षेत्र में पिछले कुछ महीनो से समाज विशेष के कुछ लोगों द्वारा जमीनों पर अतिक्रमण के साथ वर्षों पुराने पीपल वृक्षों को काटा जा रहा था। इस विषय को लेकर सर्व हिंदू समाज ने शनिवार को बैठक आयोजित कर सर्वानुमति से 3 मार्च-2025 (सोमवार) को जाट धर्मशाला से वाहन रैली निकालकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव और कलेक्टर बाथम के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया था। निर्धारित समय पर सर्व हिंदू समाज के लोग जाटों की धर्मशाला पर एकत्र हुए थे। यहां से बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली रतलाम के प्रमुख मार्गों से होते हुए सैकड़ो सर्व हिंदू समाज के साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंची। यहां पर सर्वहिंदू समाज ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव और कलेक्टर बाथम के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अतिक्रमण करने वाले और प्राचीन पीपल वृक्ष को नियम विरूद्ध काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सुरेंद्र सुरेखा, झमक भरगट, मुन्नालाल शर्मा, ललित पालीवाल, विशाल शर्मा, कन्हैयालाल जाट, मंगल लोढ़ा, रवि पंवार, राजेंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, राजेश रावल, नीलेश सोनी, विशाल जायसवाल, मनीष सुरेखा, तपन शर्मा, संजय खटीक, गोपाल सोनी, संजय छाजेड़, धर्मेंद्र रांका, हीरा वर्मा, राम मोठीया, गौरव भरगट, बाबू गोसर, गोपाल राठी, चेतन पहलवान, मनोज सगरवंशी, भूरू यादव, बसंतीलाल पहलवान, अर्जुन सिंह, रामकृष्ण गहलोत, लक्ष्मण सिंह, उमाकांत उपाध्याय, महेश गोयल, दिनेश राव, महावीर पहलवान, विजय यादव, श्रीपाल जैन, विशाल डांगी, देवेंद्र सिंह, संतोष काबरा, दिनेश धूत, विशाल पवार, सत्यनारायण अग्रवाल, नरेंद्र श्रेष्ठ, राजेंद्र माहेश्वरी, मुकेशचंद्र जाट, अरविंद शर्मा, पृथ्वीराज साल्वी, प्रकाश मूणत सहित सैकड़ो हिंदू समाज के नागरिक मौजूद थे।