रतलाम:जिले में लगातार चोरियों की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। आलोट में थाने से चंद क़दमों की दूरी पर हुई चोरी की घटना के बाद बदमाशों ने एक बार फिर कालूखेड़ा के ग्राम बरखेड़ी में वारदात को अंजाम देकर चुनोती दी है।
50 वर्षीय फरियादी बालाराम पिता सालग्राम कुमावत निवासी बरखेड़ी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। बालाराम के मुताबिक बदमाशों ने दरबाजे का ताला तोड़कर सोने के टॉप्स, चांदी की चेन, हाथ के कड़े, आठ कट्टे लहसुन और तीन कट्टे इसबगोल सहित 11 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। उपनिरीक्षक पीएस राणावत मामले की जांच कर रहे हैं, उनके मुताबिक चोरी के मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा