– इंदौर में आयोजित समारोह में फिल्म आर्टिस्ट सारिका ने सम्मान से नवाजा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सेवा के कई रूप हैं। मानव सेवा के साथ प्रकृति सहेजने का किसी ने समान रूप से कार्य किया है तो उस शख्सियत का नाम यास्मीन शेरानी है। उक्त संबोधन फिल्म और टीवी आर्टिस्ट सारिका दीक्षित ने इंदौर में आयोजित समारोह में कही।

लायंस क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल का अंतरराष्ट्रीय मल्टीपल कांक्लेव का अवार्ड सेरेमनी इंदौर में आयोजित हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में कई हस्तियों ने समारोह में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में रतलाम से समाज सेविका और कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम क्लब के इंटरनेशनल मल्टीपल काउंसलिंग के चेयरपर्सन रोशन सेठी, यश शर्मा, कुलभूषण मित्तल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस उपलब्धि पर रतलाम लायंस अध्यक्ष सज्जन पुरोहित, सचिव नीलिमा सिंह, कोषाध्यक्ष रीति दीक्षित, अनीता छजलानी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।