– चुनाव आयोग करेगा SDM जैन का सम्मान, राज्यपाल के हाथों होंगे सम्मानित
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश चुनाव- 2023 में सर्वाधिक मतदान सैलाना विधानसभा में दर्ज किया गया है। रिकार्ड मतदान 90.10 फीसद होने पर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को चुनाव आयोग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।रिटर्निंग अधिकारी यानी सैलाना एसडीएम मनीष कुमार जैन को राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाएगा।
14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस में होने वाले सम्मान समारोह में 25 जनवरी 2024 को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे (पुरानी विधानसभा) में चुनाव आयोग वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। सैलाना विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए किए गए अलग-अलग कार्यो के चलते सैलाना विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में अव्वल रहा है। चुनाव आयोग इसलिए विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी मनीष कुमार जैन (एसडीएम) को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के हाथों सम्मानित करेंगे। बता दें कि एसडीएम जैन ने चुनाव के दौरान मतदाता पर्ची को शत प्रतिशत वितरण करवाना, बाहर गए मतदाताओं को रिश्तेदारों के माध्यम से बुलवाना, घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए प्रेरित करना, दूर रहे मतदान केंद्र को नजदीक के मतदान केंद्र पर लाकर मतदान करवाने जैसे कार्य किए थे। जिसके कारण प्रदेश में सैलाना विधानसभा में मतदान प्रतिशत में सबसे अव्वल रहा था।