रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में रक्तदान में अग्रणी संस्था व रक्तवीरो को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने जिले के रक्तवीरों को सम्मानित करते हुए समाज को मिल रही एक नई सीख की बात कही। कार्यक्रम में एमआर यूनियन के रक्तवीरों की संख्या देख अतिथियों ने संस्था के समाज के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को भी सराहा।
इस अवसर पर अतिथि बतौर सिविल सर्जन डॉक्टर एमएससागर, डॉक्टर सीपी सिंह, डॉक्टर एस धवन एवम् डॉक्टर राहुल यादव मौजूद थे।अतिथियों का स्वागत भगत सिंह भदौरिया, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, जीएस रावत, अनिल राठौर आदि ने किया। वर्ष भर रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए एमआर यूनियन के अभिषेक जैन, स्वामी विवेकानन्द संस्था खाचरोद के राहुल जैन, आलोट के नकुल, निस्वार्थ सेवा समिती के दीपक पांचाल, महाकाल सेवा समिति के पंकज भाटी, जगदीश बैरागी, हीरालाल डांगी, देवराज यादव, भूपेंद्र सिंह, नवकार सेवा समिति बदनावर की सारिका जैन, वंदना, अलकापुरी नवयुवक मंडल के मयूर पुरोहित, प्रफुल्ल कुमार, राजपूत समाज के धर्मेंद्र सिंह, दिलीप भंसाली को प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. सागर ने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थाओं की जागरूकता के कारण जिले का नाम प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया व जिले के थेलेसिमिया ट्रॉमा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। डॉ . सिंह ने कहा कि शहर के रक्त दान करने वाले व्यक्तिव और संस्थाओं द्वारा कीए जा रहे कार्य सराहनीय है। ज़िला चिकित्सालय मे निरंतर रक्त उपलब्ध होने से मरीजों को जीवन रक्षक का काम करता है। समाज के ऐसे संस्था व व्यक्तित्व का सम्मान कर हम अपनें आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। कार्यक्रम को समाजसेवी अश्विनी शर्मा, डॉ. धवन ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश सोलंकी ने किया और आभार अभिषेक जैन ने माना।