– ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजन
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान अंतर्गत ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ग्राम बाजनखेड़ा पहुंचे। विधायक मकवाना द्वारा जनसंघ के समय से जुड़े कार्यकर्ताओं का शॉल, श्रीफल के साथ भाजपा का दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ भोजन कर विधायक ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
सम्मान समारोह में जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किए जाने से उनके द्वारा खुशी जाहिर करते हुए विधायक मकवाना को आशीर्वाद भी दिया। विधानसभा क्षेत्र में विधायक मकवाना ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन कर परिचर्चा का कार्यक्रम अयोजित किया। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व कृषक आयोग के अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, पूर्व विधायक मथुरालाल डामर, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, कार्यक्रम प्रभारी सत्यनारायण पाटीदार, लालबहादुर पाटीदार वरिष्ठ नेता बाबूलाल कर्णधार, पांचों मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।