– हाल ही में दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी ध्रुव जाट के ग्रुप में शामिल बदमाशों का आतंक
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के नामली में कुछ युवकों को राह चलते गाली देने से रोक तो दंपती समेत उसके परिवार के साथ मारपीट की गई। मारपीट करने वाले बदमाश नामली के एक ग्रुप के बताए जा रहे है। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
घटना शनिवार देर रात 11.30 बजे की है। नामली निवासी दिनेश कर्णधार अपने घर के बाहर बैठे थे। उसी समय नशे में बाइक से नामली निवासी कैलाश पिता सूरजमल जाट व उसके साथी वहां से बातचीत करते हुए गाली देते हुए निकल रहे। तब दिनेश कर्णधार ने गाली देने से रोका। कहां की घर में बहू बेटियां है। उस समय तो आरोपी कैलाश वहां से चला गया। लेकिन वापस पलट कर अपने दोस्त नागेश्वर कुमावत व कपिल कुमावत निवासी नामली के साथ आया और विवाद करने लगा। कैलाश व उसके साथियों ने बेसबॉल व लात घूंसों से मारपीट करने लगे। इसी दौरान बीच बचाव करने आए बेटे मनोज समेत परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की। मारपीट में भाई आशीष, पत्नी मीना, बड़े भाई दिलीप, मां श्यामादेवी को भी गालियां देकर धक्का मुक्की कर मारपीट की। मारपीट के कारण मनोज कर्णधार के हाथ, गले व पसली एवं पत्नी मीना को हाथ व गले एवं भाई आशीष को दाहिने हाथ पर चोट लगी है। मारपीट के दौरान भीड़ जमा होने पर आरोपी वहां से भाग निकले। जाते-जाते कहते गए कि आइंदा हमें किसी बात से टोका जो जान से खत्म कर देंगे। रात को फरियादी थाने पर पहुंचा। शिकायत के बाद नामली थाना पुलिस ने आरोपी कैलाश जाट, नागेश्वर कुमावत, कपिल कुमावत व एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बदमाशों का आतंक फिर भी बरकरार
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले बदमाश नामली के एक ग्रुप से जुड़े है। यह भी बात सामने आई है कि यह वही ग्रुप है जिसके 21 सदस्य दोहरे हत्याकांड के आरोपी बने है। नामली में लंबे समय से ग्रुप में युवाओं को जोड़कर क्षेत्र में दहशत के अलावा गुंडागर्दी को अंजाम दिया जा रहा है। इस ग्रुप का सरगना ध्रुव जाट बताया जा रहा है, जो हाल ही में दोहरे हत्याकांड में फरार होने पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।