– युवक सैलाना मंडी में करता था हम्माली
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के सैलाना तहसील अंतर्गत भीलों की खेड़ी निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन पूर्व घर से झगड़ा कर निकले युवक को पत्नी तलाश रही थी। सोमवार को रतलाम-बांसवाड़ा बायपास स्थित एक खेत में पेड़ पर युवक को फंदे पर लटका देख पत्नी ने शोर मचाया। ग्रामीणों ने एकत्र होकर पुलिस को सूचना दी। मृतक युवक सैलाना मंडी में हम्माली का काम करता था।
भीलों की खेड़ी निवासी विनोद (30) पिता बगदीराम पारगी रविवार दिन से लापता था। परिजनों ने उसे काफी ढूंढने का प्रयास किया पर नहीं मिला। सोमवार सुबह मृतक की पत्नी कलाबाई पारगी ने रतलाम-बांसवाड़ा बायपास से सटे खेतों में ढूंढने का प्रयास किया। उसे किसान बाबूलाल पाटीदार के खेत के बीचोबीच कुएं के किनारे बेर के पेड़ पर विनोद की लाश लटकती मिली। सैलाना थाना एसआई ध्यानसिंह सोलंकी ने मौके पर पहुंच पंचनामा बनाया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया। सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया मामले में मर्ग कायम कर लिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए विवेचना जारी है।