रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
समीपस्थ ग्राम पलसोड़ा में दो पक्ष अब खुलकर आमने-सामने हो गए हैं। ग्रामीण एएसपी सुनील पाटीदार ने कचरू राठौड़ सहित अन्य 24 नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन देने पहुंचे पलसोड़ावासियों से सवाल किया कि यह क्या है? कभी एक पक्ष आता है तो कभी दूसरा पक्ष भीड़ लगा देता है। कानून से चलोगे तो फायदे में रहोगे, नहीं तो तुम ठीक हो जाओगे…।
कुछ दिन पहले कचरू राठौड़ की तरफ से कुछ ग्रामीणों ने सरपंच और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत की तो मंगलवार को दूसरे पक्ष की ओर से ग्रामीण नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट एवं एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर एएसपी सुनील पाटीदार से मुलाकात से पूर्व ग्रामीणों ने कचरू राठौड़ के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा कि मृत पूर्व सरपंच के नकली हस्ताक्षर कर 60 से अधिक पट्टे बनाकर सचिव द्वारा प्रमाण-पत्र जारी कर दिए हैं। इसमें प्रमुख कचरू राठौड़ सहित 24 नामजद और शेष अन्य 40 लोगों की जानकारी देकर पूरे ग्रामीणों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के नाम तहसीलदार गोपाल सोनी को भी 5 अलग-अलग बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।