रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश में बोर्ड पैटर्न हो रही कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा का 3 अप्रैल सोमवार को होने वाली प्रश्नपत्र को राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्थगित कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय का पेपर होना था। जबकि दिव्यांगजन विद्यार्थी के लिए संगीत विषय का प्रश्न पत्र था, वह भी स्थगित कर दिया गया है।
परीक्षा स्थगित होने का आदेश राज्य शिक्षा केंद्र से जारी हुआ है। ऐनवक्त पर जारी हुए आदेश से विद्यार्थी व स्कूल संचालक भी असमंजस में है। क्योंकि स्थगित किये गए प्रश्नपत्र कब होंगे इसकी जानकारी जारी आदेश में नहीं दी है। वहीं परीक्षा स्थगित होने का कारण भी स्पष्ट नहीं है। केवल अपरिहार्य कारण से परीक्षा स्थगित होना लिखा गया है। वहीं अधिकारियों की माने तो राज्य शासन द्वारा 3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित करने की वजह से यह परीक्षा स्थगित की गई हैं। जबकि पूर्व में 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित किया गया था। बाद में अवकाश 3 अप्रैल को घोषित कर दिया।