– कांग्रेस प्रत्याशी पारस के समर्थन में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने शुरू किया महाजनसंपर्क
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश की रतलाम शहर विधानसभा सीट पर युवा मतदाता इस बार अहम भूमिका निभाएंगे। इसी कारण से प्रत्याशी और उनके समर्थकों में युवाओं की पूछ-परख बढ़ी है। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा युवा मतदाताओं का मन टटोलने के लिए कभी पान तो कभी चाय की दुकान पर नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा युवाओं से चर्चा कर मन टटोलने में जुटे हैं। इधर कांग्रेस की ओर से युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट भी कांग्रेस प्रत्याशी सकलेचा के समर्थन में महाजनसंपर्क शुरू कर युवाओं को साधने में जुट गए हैं।
रतलाम शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने गांधी नगर स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर में पूजा कर वार्ड 1 व 2 में महा जनसम्पर्क किया। मयंक से मिल क्षेत्र की जनता के चेहरे खिल उठे। क्षेत्रवासियों ने मयंक को अपना दुलार और आशीर्वाद दिया। मयंक ने वार्ड 1 व 2 के रहवासियों के प्रेम स्नेह के लिए आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को भारी बहुमत से विजय दिलवाने का आग्रह किया। इसके प्रतिउत्तर में क्षेत्र की जनता ने मयंक को विश्वास दिलाया कि अपना अमूल्य मत कांग्रेस को देकर पारस सकलेचा को विजयश्री दिलवाएंगे। इसके पूर्व मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी विधायक पारस सकलेचा ने चांदनी चौक में जनसंपर्क किया। खास बात यह है कि दोपहर में पारस सकलेचा वार्ड स्तर पर जनसंपर्क में जुटे हैं, वहीं सूरज ढलते ही चौराहों पर पान और चाय की दुकान पर युवाओं की टोली के बीच पहुंचकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उनके मन टटोल रहे हैं। राजनीति विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार युवा मतदाताओं की चुनाव में अहम भूमिका साबित होगी।
यह समीकरण दर्शाता है युवाओं को खास
रतलाम जिले में मतदाता सूची में युवा मतदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिले के कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 48556 व 20 से 29 वर्ष के कुल 290716 मतदाता हैं। इस आयु वर्ग के अन्य मतदाताओं को मिलाकर कुल 2 लाख 90 हजार 716 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम है। ऐसे में युवाओं की सोच ही पूरे चुनाव में अहम साबित होने वाली है। गत पांच वर्षों में औसत 25 हजार मतदाता प्रतिवर्ष बढ़े हैं।