रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
जिंदादिल, जिंदा इंसान ही रक्तदान कर सकता है, क्योकि मुर्दे कभी रक्तदान नहीं करते। उक्त उद्गार मानव सेवा समिति के गोविन्द काकानी द्वारा किए गए। अवसर था स्वैच्छिक रक्तदान एवं गांधी जंयती की पूर्व संध्या पर गर्ल्स कॉलेज में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का।
काकानी ने बताया कि रक्तदान देने की उम्र 18 से शुरू होती है जिसके लिए हमे 30 वर्ष तक स्वस्थ्य होना आवश्यक हैं। रक्त की कमी खान-पान में हरी सब्जियों का कम सेवन तथा तनाव के कारण होती है। इसे दूर करने के लिए हमें नियमित रूप से ताजी हरी सब्जियां, गुड़, चना और भिगी मुन्नका का सेवन करना चाहिए। हमें रक्तदान करना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. के. कटारे ने छात्राओं को हमारे वेदो में दान के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि समाज में रक्तदान के विषय में बहुत सारी भ्रातियां है जिन्हे जागरूक कार्यक्रम के माध्यम से दूर किया जा सकता है।
यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब, सांस्कृतिक एवं परफारमिंग आर्टस क्लब तथा रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर गांधीजी के प्रिय भजन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सभी संकाय की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपने गीतो की प्रस्तुती दी।
निर्णायको के रूप में डॉ. मंग्लेश्वरी जोशी, डॉ. मीना सिसौदिया तथा डॉ. रोहित चावरे उपस्थित थे।
यह रहे विजेता
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिद्म मिश्रा, द्वितीय चंचल सिसौदिया, तृतीय सोहम जारोली रही। प्रोत्साहन पुरस्कार कविता ओझा को दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रो. सुषमा कटारे, डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ. सरोज खरे, डॉ. माणिक डांगे, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनामिका सारस्वत, प्रो. निलोफर खामोशी सांस्कृति क्लब प्रभारी डॉ. बी.वर्षा, डॉ. स्नेहा पंडित, रेडक्रास प्रभारी डॉ. रोशनी रावत, डॉ. मधु गुप्ता, प्रो. एन. विश्वकर्मा, डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुप्रिया पैठणकर, डॉ. स्वर्णलता सहित बडी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। संचालन रासेयो स्वयंसेविका आंचल नागल एवं निकीता चौधरी ने किया। लक्ष्य गीत की प्रस्तुती कुं. महिमा लोदवाल ने दी। आभार कुं. विन्दती पटौदिया ने किया
रक्तदान करने वालो को दिए प्रमाण पत्र
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित हॉस्पिटल में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी आदि ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को दोनों अधिकारी प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।