– विधायक पांडेय बोले मुझे आती हंसी , आरोप हैं बेबुनियाद
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचार के साथ अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। रतलाम के जावरा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह ने भाजपा विधायक राजेंद्र पांडेय पर धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। जीवन सिंह ने यह आरोप सार्वजनिक रूप में सभा को संबोधित करते हुए लगाए हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। विधायक और भाजपा प्रत्याशी पांडेय ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
जनसंपर्क के दौरान चौपाल को संबोधित करते हुए जीवन सिंह शेरपुर बोले भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर मेरे साथ आने वाले समस्त कार्यकर्ताओं की जवाबदारी अब मेरी है। जिन लोगों ने मुझ पर विश्वास किया है, वह अब आखरी सांस तक नहीं टूटने दूंगा। जीवनसिंह ने कहा कि मंगलवार को प्रचार के दौरान जब मैं रणायरा से आ रहा था तो किसी ने बोला कि विधायक जी का जनसंपर्क चल रहा है। मेरे मित्र श्याम जी ने कहा की बड़े हैं पैर छू लो, जैसे ही मैंने विधायकजी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद मांगा तो वे तल्ख शब्दों में बोले की तेरे साथ जो छोटे-छोटे बच्चे हैं उनको समझा लेना, नहीं तो मैं समझा दूंगा। तो अब आप बताएं गुंडागर्दी कौन कर रहा है। विधायक जी यही नहीं रूके उन्होंने मुझसे कहा कि तेरे को भी समझाया था उनको भी समझा दूंगा।
जीवनसिंह ने आरोप लगाया कि अब तक मेरे ऊपर विगत वर्षो में जितने भी केस बने है सब विधायक जी की ही देन है। मै सभी कार्यकर्ता को एक बात की गारंटी देता हूं की मेरे साथ रहने वाले कार्यकर्ता को कोई भी नही डरा सकता। जब हम मुख्यमंत्री और पूरी प्रदेश सरकार से नहीं डरे तो विधायक जी से भी नहीं डरेंगे।
मामले में किसने क्या कहा
1 – मैं विधायक का सम्मान करता हूं। लेकिन क्या मंच से यह पूछना गलत है कि आपके गांव में विधायक कितनी बार आए। जनता ने वोट दिया तभी वह विधायक बने है तो यह बात पूछना गुंडागर्दी है क्या ? लेकिन इस दुर्व्यहार का जवाब 17 नवंबर को जनता देगी। – जीवन सिंह शेरपुर, निर्दलीय प्रत्याशी, जावरा विधानसभा क्षेत्र
2 – धमकाने के आरोप निराधार और बेबुनियाद है। मुझे हंसी आती है कि राजनीति में जब किसी को मेरे कार्यों के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा तो व्यक्तिगत झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। – राजेंद्र पांडेय, विधायक और भाजपा प्रत्याशी, जावरा विधानसभा क्षेत्र