रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर रतलाम जिले में भी मंदिरों तथा अन्य स्थानों पर विविध आयोजन होंगे। इसे लेकर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा मंदिरों के पुजारियों तथा रतलाम शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की एक बैठक आयोजित की। साथ ही शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने भी कलेक्टर से चर्चा कर सभी आयोजन गरीमापूर्ण रूप से आयोजित करने पर बल दिया।
दो चरणों में आयोजित बैठकों में प्रथम चरण में पुजारियों की बैठक आयोजित हुई, द्वितीय चरण में दोपहर पश्चात प्रबुद्ध नागरिक एकत्र हुए जिनमें धर्मगुरु, सभी धर्मों के व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि शामिल थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा की जानकारी देते हुए कलेक्टर सूर्यवंशी ने बैठकों में बताया कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण के अवसर पर रतलाम जिले में भव्य आयोजन किए जाना है। सभी मंदिरों पर पूजन, आरती, साज-सज्जा आदि की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अन्य आयोजन भी होंगे, प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी, तालाबों पर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, बंदनवार सजाए जाएंगे। 11 अक्टूबर को पूरा जिला उल्लास में रहेगा, घरों पर दीप जलेंगे। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने भी आग्रह किया कि 11 अक्टूबर को महाकाल लोक लोकार्पण के अवसर पर जिले में घरों में दीप प्रज्वलित करें।