चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम न्यूज।
सरवन मार्ग स्थित कल्याण केदारेश्वर पर गुजरात के वडोदरा से आये श्रद्धालुओं के वाहन के कांच फोड़कर पर्स में रखे पांच हजार रुपयों पर अज्ञात बदमाशों ने हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने तीन संदग्धियो को हिरासत में लेकर पूछताश शुरू कर दी है। जिले में इस तरह की हुई पहली घटना ने इशारा कर दिया है कि दर्शन और पर्यटनस्थल सुरक्षित नहीं है। आप परिवार और परिचितों के साथ जाए तो सावधानी जरूर रखें।
रतलाम के वीआईपी नगर निवासी अनुराधा सिलावट ने पुलिस को शिकायत में बताया की वे स्पर्श आयुष सेल नर्सिंग कॉलेज वडोदरा (गुज) में नर्सिंग का कोर्स करती है तथा वे अपने भाई शिवम सिलावट एंव वडोदरा कॉलेज की अपनी सहेलियों के साथ कल्याण केदारेश्वर दर्शन करने कार से आई थी कार मंदिर के बाहर खड़ी कर दर्शन कर वापस लौटे तब गाड़ी के कांच तोड़कर अज्ञात बदमाश गाड़ी की सीट पर रखे सहेली हेतल पिता कमलेश बारिया के पर्स में से पांच हजार रुपये चोरी कर ले गए। आसपास कुछ लोग होने के कारण सिलावट ने पुलिस के समक्ष संदेह की जानकारी दी। सैलाना पुलिस ने तीन संदेहियों को पकड़कर थाने लाई जहा उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
क्या कहते हैं थानाप्रभारी
तीनो संदेहियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। चूंकि मामला सरवन थाना क्षेत्र का होने के कारण प्रकरण को सरवन स्थान्तरित किया जाएगा। मामले में मुख्य आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। – दीपक मंडलोई, टीआई- सैलाना थाना