रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर रतलाम जिले के समस्त पटवारी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा के बैनर तले समस्त पटवारियों ने अपने बस्ते जमा कर दिए है। पूर्व में संघ द्वारा कई बार अपनी मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन सौपे गए, लेकिन कोई हल नहीं निकला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 10 अगस्त से तहसील रतलाम ग्रामीण के समस्त पटवारी अनिश्चितकालिन कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं। बस्ते जमा कराने के साथ-साथ ज्ञापन भी दिया गया। तहसील अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन राकेश बंसल ने किया। पटवारी संतोष राठौर, सुशील भिंडवाल, सीमा चौहान, नीरज प्रताप, नितिन राठौड़, प्रियंका गुप्ता, आशा तंवर,प्रियंका गणावा, दुर्गान्चल दुबे, शैलेन्द्र व्यास, मोहित सिंह, दीपक राणा, अमरलाल गामड़, अनवर मंसूरी, सालिगराम पाटीदार, कमेश्वर खराड़ी, मंजू कटारा, भरत खराड़ी, दया गुर्जर, दीपिका ताड़, मनोहर राठौर, सत्यनारायण सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
यह है मांगे
- ग्रेड पे 2800 करते हुए समयमान वेतनमान विसंगति को दूर किया जाए।
- पटवारियों की गृह जिलों में पदस्थापना की जाए।
- नवीन पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किया जाए।