रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड साइंस में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया I राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगान कर देश की आजादी में बलिदान देने वाले सच्चे राष्ट्रभक्त को नमन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का परिसर देशभक्ति के रंगो में सराबोर हो गया।
श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एन्ड साइंस के वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा ने बताया महाविद्यालय के संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा टंच (बाबूजी) ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरो के बलिदान को नमन करते हुई कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुई कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे देश का भविष्य उज्जवल और समृद्ध हो सकता है I” महाविद्यालय के संचालक भरत शर्मा ने कहा, “भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। हमें अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के अकादमिक संकायाध्यक्ष प्रो. गोविन्द झंवर, डॉ. हिमांशु वैरागी सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरित की गई I