रतलाम/जावरा, वंदेमातरम् न्यूज।
जावरा विधानसभा में विधानसभा चुनाव का त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशियों को निर्दलीय प्रत्याशी जीवनसिंह शेरपुर सीधे टक्कर दे रहे है। इस कारण आने वाले समय मे सभी की नजर जावरा विधानसभा क्षेत्र पर टिकी रहेगी।
निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर जनसंपर्क के दौरान जहां भी पहुंच रहे है वहां जन सैलाब उमड़ रहा है। सबसे ज्यादा उत्साह बड़े, बुजुर्ग, युवाओं और बहनों में दिख रहा है। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रत्याशी शेरपुर का स्वागत किया जा रहा है। जीवन सिंह शेरपुर ने विधानसभा क्षेत्र के गांव ठीकरिया, रानीगांव, बछोडी़या, नवेली, भाटखेड़ा, मावता व अन्य गांवों में जनसंपर्क किया। बुधवार को मुंडली, मुडंलाराम, चिकलाना, कालुखेडा़ व अन्य गांव में जनसंपर्क करेंगे।प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मतदाता कार्यकर्ता रैली की शक्ल में शामिल हो रहे हैं।
कार्यकर्ता शेरपुर के पक्ष में जोर शोर से क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान जनता का उन्हें अच्छा आशीर्वाद मिल रहा है। कोई उनका तिलक लगाकर स्वागत कर रहा है तो कोई पुष्प वर्षा कर रहा है। तो कोई जेसीबी से फूलों की वर्षा कर फलों से तोल रहा है। जनसंपर्क के दौरान जीवन सिंह बोले मैं कोई नेता नहीं बुजुर्गों, माताओं का बेटा हूं। मैं आपके सुख-दुख में साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। आपकी आवाज पूरे मध्य प्रदेश में गूंजेगी और आपको गर्व होगा कि आपने ऐसा विधायक बनाया।