रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत छात्राओं के लिए जनभागीदारी से सेनेटरी नेपकीन डिस्पेंसर लगाए गए। महाविद्यालय का नवीन ज्ञान भवन विद्यार्थियों के लिये नए रूप मे नई सौगातों के साथ तैयार किया जा रहा है। इस कार्य में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी पूर्ण रूचि के साथ सहयोग दे रहे है।
सेनेटरी नेपकिन डिस्पेंसर मशीन का प्रारंभ महाविद्यालय की IQAC प्रभारी वरिष्ठ प्राध्यापिका एवं छात्राओं ने सिक्का डालकर किया। इस इवसर अध्यक्ष करमचंदानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह डिस्पेंसर प्रदूषण नियंत्रण में सहयोगी है। क्योंकि इसमें उपयोग कर ली गई सामग्री के निपटारन हेतु एक और मशीन जुडी हुई है। जो इसे तुरंत नष्ट भी कर देती है। इस मशीन में डालने के लिये ₹. 5/- का सिक्का भी जनभागीदारी मद से छात्राओं को निःशुल्क रूप से दिया जाएगा। सिक्के मशीन में एकत्रित होंगे और पुनः उपयोग में लाए जाएगें। आपने कहा कि इस मशीन के लगने से महाविद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति में भी निश्चित ही वृद्धि होगी क्योंकि उनकी समस्या का सुरक्षित उपाय यहां होने से निःसंकोच महाविद्यालय में आएगी। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए यह महिलाओं के प्रति महाविद्यालय की एक सकारात्मक पहल है। आपने छात्राओं से आग्रह किया है कि वे प्रत्यक्ष रूप से उनसे संपर्क कर महाविद्यालय के विकास के बिन्दु रख सकती है।
हमारी जिम्मेदारी
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र ने कहा कि यह महाविद्यालय की जिम्मेदारी है कि वह विशेष समय में छात्राओं को सुरक्षित वातावरण प्रदाय करें। छात्राएं भी इसी स्थिति में महाविद्यालय में नियमित रूप से आएंगी। छात्राएं अपनी किसी भी समस्या के लिये प्राचार्य से निर्भीक होकर संपर्क कर सकती है। वरिष्ठ प्राध्यापिका भी सदैव सहयोग प्रदान करेंगी। छात्राओं में आत्मविश्वास की वृद्धि तथा सुरक्षा हेतु एंटी रेगिंग, अनुशासन एवं महिला सशक्तिकरण जैसी समितियां बनाई है । छात्राओं को आवश्यक होने पर इन सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर बडी संख्या में छात्राओं सहित महिला स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. स्वाति पाठक ने किया।