रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष उमरावमल पुरोहित की स्मृति में दूसरे दिन 8 विभागों की टीम ने टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा में भाग लिया। प्रथम मैच सुबह टीआरओ एवं इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें पहली पारी टीआरओ ने खेलते हुए 94 रन बनाएं जवाब में इंजीनियरिंग विभाग 93 रन ही बना पाई। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रमोद जाटव रहे।
दूसरा मैच कमर्शियल एवं पर्सनल विभाग के मध्य हुआ। कमर्शियल विभाग ने 167 रन बनाएं। पर्सनल की टीम मात्र 122 रन ही बना पाई। कमर्शियल ने 45 रन से मैच जीता।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीपक 81 रन एवं दो विकेट लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हिंद मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री गोविंद लाल शर्मा, मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, डीजल शेड शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र गुर्जर ने सम्मानित किया।
तीसरा मैच इलेक्ट्रिकल पावर एवं ऑपरेटिंग विभाग के द्वारा खेला गया। ऑपरेटिंग विभाग ने 147 रन बनाएं। इलेक्ट्रिकल पावर मात्र 109 रन ही बना पाई। ऑपरेटिंग विभाग ने 38 रन से विजय हासिल की। ऑपरेटिंग विभाग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुरेंद्र मालविया 34 रन एवं अनीस ने 102 रन एवं दो विकेट बनाकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। पुरस्कार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मीणा, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं भगत सिंह भदोरिया एवं मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ के हाथों दिया गया। मंडल सहायक मंडल मंत्री ह्रदेश पांडे, हरीश चंदवानी, हेमंत मिश्रा, रोहित देशबंधु, कपिल गुर्जर के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया
चौथा एवं अंतिम मैच आरपीएफ एवं दाहोद वर्कशॉप के मध्य खेला गया। आरपीएफ ने 114 रन बनाएं। जवाब में दाहोद वर्कशॉप 101 रन पर ऑल आउट हो गई। आरपीएफ ने 13 रन से विजय हासिल की। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आरपीएफ के संदीप यादव रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मिथुन सोनी, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त, मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी, प्रकाश चंद रावत के हाथों दिया गया।
कल होगा सेमीफाइनल
26 फरवरी को तो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। जिसमें प्रथम मैच आरपीएफ एवं कमर्शियल के मध्य सुबह 10 बजे खेला जाएगा। दूसरा मैच दोपहर 1 बजे इलेक्ट्रिकल टीआरओ एवं ऑपरेटिंग विभाग के द्वारा खेला जाएगा। सभी मैच के दौरान यूनियन के अरविंद शर्मा, अर्पित श्रीवास्तव, सुनील नागर, भूपेंद्र सिंह गुर्जर, अमित घोसर मौजूद रहे।