इंदौर, वंदेमातरम् न्यूज। खटीक समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन इंदौर के रविन्द्र नाट्य भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में इंदौर विधायक मालिनी गौड़ और गोलू शुक्ला मुख्य अतिथि बतौर मौजूद थे। इस दौरान समाज के इदौर और उज्जैन संभाग के संगठन मंत्री निखिल बोरीवाल ने मुख्य अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के शुरुआत में समाज कि बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के बीच में बालिकाओं ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान श्री राम जी पर आधारित भजन पर नृत्य रहा। सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अनेक जिलों से समाज के लोग सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में इंदौर-4 से विधायक गौड़ जी एवं इंदौर- 3 से विधायक शुक्ला ने समाज के सुंदर कार्यक्रम की उद्बोधन के माध्यम से सराहना करते हुए समाज की पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बोरीवाल, उपाध्यक्ष रमेश नागौर, दिलिप सांवलिया, सचिव नी रज सांवलिया, महासचिव प्रीतम बंबीवाल, संजय सोलंकी, इंदौर जिला अध्यक्ष जितेंद्र खिंची, गोपाल खिंची, मनोज खिंची, रतलाम जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुयल, उज्जैन जिला अध्यक्ष मनीष चंदेल सहित अन्य जिलों के जिला अध्यक्ष सहित संपूर्ण कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।