रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नियम विपरित ग्राम जड़वासा स्थित घर की तलाशी लेने और संगठन के खिलाफ टिप्पणी करने के गंभीर आरोपों से घिरे आबकारी उपनिरीक्षक चेतन्य वैद के खिलाफ जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है। 7 दिन मियाद की जांच रिपोर्ट समिति सदस्यों ने अभी तक सहायक आबकारी आयुक्त निर्जला श्रीवास्तव को उपलब्ध नहीं कराई है। जांच की धीमी गति को लेकर अब हिंदू जागरण मंच में पुन: आक्रोश उपजने लगा है।
बता दें कि हिंदू जागरण मंंच के पूर्व उपाध्यक्ष सूरज चौहान के ग्राम जड़वासा स्थित निवास पर एसआई चैतन्य वैद ने तलाशी ली थी। एसआई वैद सहित टीम पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने नियमों के विपरित तलाशी लेकर परिवार की महिलाओं और आस-पड़ोसियों को डराया-धमकाया था। तलाशी पश्चात पंचनामा भी तैयार नहीं किया था।
इसके बाद पूर्व उपाध्यक्ष चौहान से एसआई वैद ने मोबाइल पर चर्चा कर संगठन के हो तो तोप हो क्या, जा कर देना मेरी प्रधानमंत्री से शिकायत…, टिप्पणी कर हिंदू जागरण मंच को नाराज कर दिया। 12 अक्टूबर को आबकारी कंट्रोल रूम पर संगठन के घेराव के बाद सहायक आबकारी आयुक्त निर्जला श्रीवास्तव ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर बिंदुबार जांच के निर्देश जारी किए। टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरसी बारोड़, एमएल मांडरे और एसआई वंदना अग्रवाल को शामिल किया था। टीम जांच के लिए ग्राम जड़वासा भी पहुंची और चश्मदीदों के बयान भी दर्ज कर चुकी है।
बयानों की सत्यता से उजागर नहीं हो रही रिपोर्ट
विभाग के अनुसार नियम विपरित घर की तलाशी लेने के आरोपों से घिरे आबकारी एसआई वैद सहित टीम में शामिल सदस्यों के खिलाफ जांच लगभग पूरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों के अलावा टीम में शामिल सदस्यों के बयान में नियम विपरित तलाशी होना सामने पाया जा रहा है, इसके कारण वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम जांच को दबाने में जुटी है।
जल्द करेंगे फिर प्रदर्शन
आबकारी विभाग के एसआई चैतन्य वैद की पूरे मामले में भूमिका संदिग्ध है। जांच में देरी कर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही दोबारा प्रदर्शन कर जिम्मेदारों से सवाल किए जाएंगे। – जगदीश पाटीदार, जिला संयोजक- हिंदू जागरण मंच