25.3 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

पानी चोरी : मुख्य धोलावड़ की लाइन से पानी चोरी कर फसलों की सिंचाई, रोकने पर पत्थर फेंक हमला,आरोपी पर अब FIR

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
शहर में गर्मी के साथ उपजे जलसंकट को दूर करने की कोशिश के बीच धोलावड़ की मुख्य पाइप लाइन से पानी चोरी का मामला सामने आया। 600 एमएम क्षमता की मुख्य लाइन से आरोपी किसान अरसे से बेख़ौफ पानी चोरी कर रहा था। नगर निगम द्वारा पानी चोरी का अवैध कनेक्शन हटाने के दौरान आरोपी आए दिन अमले पर पत्थर फेंक हमला करता था। वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष मामला पहुँचने के बाद आरोपी के खिलाफ दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
नगर निगम उपयंत्री भैयालाल चौधरी ने बताया कि धोलावड़ से शहर में पानी सप्लाई की पुरानी मुख्य पाइप लाइन से आरोपी रामचंद्र पिता धन्ना निवासी धभाईपाड़ा बड़ी मात्रा में पानी चोरी कर फसलों की सिंचाई कर रहा था। पानी चोरी नहीं करने की समझाईश के वाबजूद आरोपी रामचंद्र कर्मचारियों से विवाद कर पथराव की वारदात को अंजाम देता था। बुधवार शाम को भी आरोपी ने टीम पर हमला कर जमकर विवाद किया। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच निगम अमले ने पहले मुख्य लाइन से अवैध कनेक्शन हटाकर पानी चोरी को रोका। इसके बाद उपयंत्री चौधरी ने आरोपी रामचंद्र के खिलाफ थाने पर शासकीय कार्य में बाधा सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने के बाद कुछ किसानों ने स्वतः ही अवैध कनेक्शन हटाना शुरू कर दिए।

फोटो : पाइपलाइन से इस तरह पानी चोरी को आरोपी दे रहा था अंजाम।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network