सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध की लहर शांत होती नजर नहीं आ रही है। जिला मुख्यालय के बाद अब सैलाना में जैन समाज ने मामले में प्रदर्शन कर रैली निकाली। पुलिस थाने पर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में समग्र जैन समाज की महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए।
जैन समाज के लोग पूर्व में राजवाड़ा चौक पर एकत्रित हुए। यहां से कतारबद्ध होकर झारखंड सरकार की कुचेष्ठा के विरोध में नारेबाजी करते हुए गणेश मंदिर, मस्जिद चौराहा बस स्टैंड होते हुए पुलिस थाने पहुंचे। यहां पर वरिष्ठ समाजसेवी भुरामल तांतेड ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार से अधिसूचना वापस लेने की चेतावनी दी। इसके पश्चात सौरभ रांका ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन का वाचन किया। वाचन पश्चात श्री ऋषभदेव जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष करुण संघवी, श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मांगीलाल ग्वालियरी एवं जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष विजय डोशी ने संयुक्त रूप से एसडीएम जैन को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम जैन ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्रता शीघ्र समाज की भावनाओं से राष्ट्रपति एवं शासन को अवगत कराएंगे। इसके पश्चात निलेश चंडालिया ने दिवंगत वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र गादिया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समाज जनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।