रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
त्यौहार खत्म होते ही जिला प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत सेजावता में शासकीय स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए दो मंजिला मकान को सोमवार को जमींदोज कर दिय।
ग्राम सेजावता के शासकिय हाई स्कूल परिसर में सोहनसिंह डाबी द्वारा अतिक्रमण कर दो मंजिला मकान बना लिया था। जब स्कूल की बाउंड्रीवाल का सीमांकन किया गया तो स्कूल की 2000 स्केवेयर फीट से ज्यादा जमीन पर अतिक्रमण मिला। पूर्व में अतिक्रमणकर्ता को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया तो वह कोर्ट पहुंच गया। स्टे खारिज होने पर रविवार को प्रशासन की टीम ने नोटिस दिया। सोमवार दोपहर में तहसीलदार गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार पूजा भाटी, आरआई शुभम तिवारी, पटवारी लक्ष्मीनारायण पाटीदार, वर्षा सारस्वत सहित प्रशासनिक और पुलिस बल की मौजूदगी में दो मंजिला मकान को तोड़ दिया।