25.7 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

कॉमर्स कालेज व डोंगरे नगर रोड पर चली जेसीबी, अतिक्रमण हटाने के बाद 20 फीट चौड़ी हुई सड़क

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम शहर के कॉमर्स कॉलेज व डोंगरे नगर रोड पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को प्रदर्शन किया था। इसका असर यह हुआ कि निगम अधिकारी हरकत में आए, तुरंत निगम अमले को भेजकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही।

9e4edee2 6709 497a 8bd8 8e9d84c61950

मालूम हो कि अभाविप द्वारा कॉमर्स कॉलेज सहित आसपास के क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर विरोध दर्ज किया था। क्षेत्र में गुमटी, ठेले, टीन शेड अवैध रूप से लगाकर अतिक्रमण कर लिया था। विरोध के बाद निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने कार्रवाई करते हुए उक्त स्थलों से अतिक्रमण को हटवाया। सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही डोंगरे नगर रोड से कॉमर्स कॉलेज रोड तक व कॉमर्स कॉलेज रोड से भवन निर्माण कला केन्द्र तिराहे तक प्रारंभ कि गई थी जो 21 दिसम्बर को दोपहर तक चली जिसके तहत 25 अवैध गुमटी, 12 ठेले, 10 मकानों के टीन शेड व ओटलो को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क की चौड़ाई में लगभग 20 फीट की वृद्धि हुई है जिससे कॉलेज आने-जाने वाले विद्यार्थियों सहित नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान प्रभारी सहायक यंत्री एम.के. जैन, उपयंत्री राजेन्द्र मिश्रा, राजेश पाटीदार व अतिक्रमण दल उपस्थित था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network