– सोमवार को 5 जर्जर मकान ध्वस्त, 12 भवन मालिक को चेतावनी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के सागर में जर्जर मकान की दीवार ढहने से दर्दनाक हादसे में 9 मासूमों की मौत के बाद रतलाम जिला और नगर निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को रतलाम में अत्यधिक जर्जर 5 मकानों पर जेसीबी का पंजा चला। इसके अलावा 12 चिन्हित जर्जर मकानों के मालिकों को अंतिम चेतावनी दी गई कि वह मकान खाली कर स्वयं गिरा दें, नहीं तो नगर निगम जल्द कार्रवाई करेगा।
सोमवार को जिला, पुलिस और नगर निगम प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा जीर्ण-शीर्ण मकानों पर कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि 5 जीर्ण-शीर्ण भवनों को तोड़ा गया। नगर निगम के लोक निर्माण विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 37 शेरानीपुरा में अख्तर खान एवं बागड़ों का वास में नरेन्द्र शर्मा का जीर्ण-शीर्ण भवन को ध्वस्त किया। मराठो का वास में गोपाल पिता धन्नालाल के मकान के 3 जीर्ण-शीर्ण हिस्सों को जेसीबी व गैंग के माध्यम से तोड़ा गया। थावरिया बाजार में एक मकान को ध्वस्त किया। आयुक्त भट्ट के मुताबिक नगर निगम द्वारा उक्त भवन स्वामियों को स्वयं द्वारा अपने जीर्ण-शीर्ण मकान तोड़ने का नोटिस पूर्व में जारी किया था। लेकिन इन्होंने नहीं तोड़े। संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई करते हुए मकानों पर जेसीबी चलाई। नगर निगम द्वारा रतलाम में 12 ऐसे मकान है जो कि जीर्ण-शीर्ण होकर रहने योग्य नहीं है। उनमें रहने वाले व्यक्तियों को समझाईश दी है कि वे मकान को खाली कर दें। अन्यथा नगर निगम द्वारा भवन को खाली करवा कर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल, सब इंजीनियर मनीष तिवारी, राजेश पाटीदार, शिवम् गुप्ता, अनमोल निर्मल, अनुराग डामोर सहित लोक निर्माण विभाग का अमला मौजूद था।