– दीनदयाल नगर पुलिस ने बदमाश को दबोच भेजा जेल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले में बढते बदमाशों के हौसलों ने आमजनता की मुश्किलें बढ़ा दी है । बढ़ती गुंडागर्दी के बीच पुलिस को एक जिलाबदर हाथ लगा है। हिस्ट्रीशीटर बदमाश वरिष्ठ भाजपा नेता का पुत्र होने के साथ उसके खिलाफ 15 आपराधिक मुकदमें अलग-अलग थानों पर दर्ज हैं।
दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत हाट चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने मुखबीर की सूचना पर पवन उर्फ प्रदीप (32) पिता मधु पटेल निवासी पटेल कॉलोनी रतलाम को जिलाबदर उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया। बदमाश पवन के खिलाफ अलग-अलग थानों पर 15 मुकदमें दर्ज हैं। इसमें मारपीट, विवाद सहित रंगदारी जैसे कई गम्भीर मामलों से आए दिन सुर्ख़ियों में रहता है। बता दें कि शहर में सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी और स्ट्रीट व्यवसाई के साथ मारपीट कर रंगदारी दिखाने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। बदमाशों की बढ़ती रंगदारी से आमजन के साथ जनप्रतिनिधि में भी नाराजगी है। विधायक चेतन्य काश्यप ने हाल ही में बदमाशों की रंगदारी को लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से भेंट कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं, जिससे आमजन बेख़ौफ रह सकें।