– जिला और खाद्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी संयुक्त रूप से पहुंचा छापा मारने
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय के समीपस्थ डेलनपुर के करीब रविवार को जिला प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर केमिकल से दूध बनाने की आशंका में छापमार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान शहर एसडीएम अनिल भाना, खाद्य विभाग के अधिकारियों के अलावा सीएसपी अभिनव बारंगे और औद्योगिक क्षेत्र टीआई राजेंद्र वर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा। टीम की मौके पर कार्रवाई के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम भी पहुंचे और उन्होंने कारखाने का निरीक्षण कर कार्रवाई में शामिल खाद्य विभाग को मौके से लिए सैंपलों को जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए।
रविवार को अवकाश के दिन कलेक्टर बाथम के निर्देश पर तत्काल संयुक्त टीम का गठन कर सैलाना रोड स्थित बालाजी टाउनशीप के पीछे कारखाने पर छापामार कार्रवाई के लिए भेजा गया। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि उक्त कारखाने में बड़ी मात्रा में केमिकल से दूध बनाया जा रहा है। छापा मारने के दौरान टीम को मौके से डिटर्जेंट के खाली पैकेट भी मिले हैं। इधर श्री गणेश दूध भंडार (कारखाना) के संचालक राहुल पाटीदार ने चर्चा में बताया कि जो डिटर्जेंट के खाली पैकेट मिले हैं वह मशीनों की क्लीनिंग (सफाई) के लिए थे। करीब दो घंटे तक कारखाने पर चली छानबीन के दौरान खाद्य विभाग ने मौके से सैंपल एकत्र किए हैं। उक्त सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। कलेक्टर बाथम ने सूचना पर कार्रवाई के लिए भेजी टीम के बाद कारखाने का निरीक्षण पहुंचकर किया है। यहां पर कलेक्टर ने कारखाने में दूध पैकिंग की प्रक्रिया को समझने के साथ मशीने किस कार्य में उपयोग होती है उसकी जानकारी संचालक राहुल पाटीदार से ली।
कारखाने से दूध के लिए सैंपल
कलेक्टर के निर्देश पर मैं और अन्य विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। कारखाने में दूध में मिलाने वाला एक पाउडर भी मिला है। लेकिन यह पाउडर कौनसा है यह दूध के लिए सैंपलिंग की जांच रिपोर्ट पर स्पष्ट होगा। संभावना है कि एक से दो दिन के भीतर सैंपलिंग किए गए दूध की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकती है। इसके बाद भी मामले में कुछ कहा जा सकता है और कार्रवाई की जा सकती है। – अनिल भाना, शहर एसडीएम- रतलाम (मध्य प्रदेश)