32.5 C
Ratlām
Tuesday, March 11, 2025

रतलाम में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज : होली मिलन और फाग महोत्सव मनाया,भजन और गीतों पर झूमे बच्चों से लेकर युवा

रतलाम में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज : होली मिलन और फाग महोत्सव मनाया,भजन और गीतों पर झूमे बच्चों से लेकर युवा

महिलाओं ने ढोलक और मंजीरे के साथ गाए परंपरागत भजन 

रतलाम । कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली मिलन और फाग उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। समाजजन भजनों और होली के गीतों पर जमकर झूमे। फूलों की पंखुड़ियां बरसाकर और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को पर्व की बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। समाज ने शासन की EWS का लाभ लेने के लिए अपने बच्चों का प्रमाण-पत्र बनवाने का संकल्प भी लिया।

IMG 20250311 WA0023

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की रतलाम जिला इकाई का होली मिलन और फाग उत्सव स्थानीय होटल पर आयोजित किया गया। इसमें समाज की महिलाओं ने ढोलक और मंजीरे के साथ परंपरागत भजन गाए और उस पर नृत्य भी किया। फूलों की पंखुड़ियों से होली भी खेली और गुलाल भी लगाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष केके द्विवेदी, महिला इकाई की अध्यक्ष रक्षा मिश्रा, सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश मिश्रा, सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला सहित अन्य ने समाज की एकता को लेकर विचार व्यक्त किए। समाज के वरिष्ठ अजय कुमार अग्निहोत्री ने अनोखे अंदाज में कविता सुनाकर सभी को गुदगुदाया।

प्रतिभाओं और वरिष्ठों का किया अभिनंदन

आयोजन के दौरान मीना अग्निहोत्री और मधुरलता अवस्थी सहित समाज की अन्य मातृशक्ति को गुलाब भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। डॉ. स्वर्णिम तिवारी और यदुनंदन अवस्थी को अपने परिवार, समाज और शहर का नाम गौरवान्वित करने पर पुष्पमाला पहनाकर और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। बता दें कि डॉ. तिवारी ने हाल ही में अपनी चिकित्सा की पढ़ाई पूर्ण की है। वहीं यदुनंदन ने दिल्ली में आयोजित मिस्टर मसल्स मेनिया स्पर्धा में सब जूनियर और जूनियर श्रेणी में गोल्ड मैडल जीता। वे रतलाम में आयोजित हुई पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में मिस्टर चेतना भी बने।

सभी बच्चों के बनावएंगे EWS प्रमाण-पत्र

आयोजन के दौरान समाजजन ने EWS श्रेणी के तहत आर्थिक आधार पर दिए गए आरक्षण का लाभ उठाने के लिए अपने बच्चों के EWS प्रमाण-पत्र बनाने का संकल्प भी लिया। समाज अध्यक्ष के. के. द्विवेदी और डॉ. मुनीद्र दुबे ने इसके लिए समाज स्तर पर पहल करने की बात कही। यह भी तय किया गया कि समाजजन जिन भी बच्चों के EWS प्रमाण बनाना चाहते हैं वे सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स एक फाइल में विधिवत लगाकर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सैलाना रोड स्थित कार्यालय पर जमा कराएं।

इनका रहा सहयोग

आयोजन के दौरान कई परिवारों ने वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करा कर सदस्यता भी ग्रहण की।  कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार अग्निहोत्री, हेमंत तिवारी, एल. के. द्विवेदी, दिनेशचंद्र पाठक, कुलदीप अवस्थी, ऋचा अवस्थी आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा। संचालन डॉ. मुनींद्र दुबे ने किया। आभार पूर्णिमा तिवारी ने माना।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network