– दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीसरे आरोपी का खुला राज

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के हाट रोड में मंगलवार देर रात हुई चाकूबाजी की वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक धारदार चाकू और लठ भी बरामद किया है। जानलेवा हमले की वारदात रंजिश में आरोपियों द्वारा अंजाम देना बताया है।
हमले के चश्मदीद आदिल ने पुलिस को बताया था कि वह मंगलवार को बाइक से सुभाष नगर से घर लौट रहा था। रात करीब 12:50 बजे वह बालाजी नमकीन के सामने रुका था, तभी उसने देखा कि उसके परिचित इकबाल हुसैन से राजेन्द्र नगर निवासी इम्मु उर्फ इमरान और मदीना कॉलोनी निवासी सरफराज मेवाती विवाद कर रहे थे। दोनों उसे गालियां दे रहे थे और कह रहे थे कि “दो साल पहले भी समझाया था, अब काम खत्म कर देते हैं।” इम्मु ने इकबाल को पकड़ लिया और सरफराज ने जेब से चाकू निकालकर पेट, पीठ, कुल्हे, जांघ और पैर पर करीब 12-15 बार वार किया। शोर सुनकर मौके पर लोग जमा हुए तो आरोपी भाग निकले। घायल इकबाल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तीसरे आरोपी की यह थी वारदात में संलिप्ता
पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी इम्मु उर्फ इमरान, सरफराज मेवाती को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह घटनास्थल पर तीसरे आरोपी जुनैद पिता जाकीर हुसैन के साथ बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे।सख्ती से पूछताछ में सामने आया कि तीनों ने मिलकर इकबाल पर हमला किया था। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल चाकू और लठ भी आरोपियों से जब्त किया है।
गिरफ्तार बदमाश है यहां के रहने वाले
1) सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती (उम्र 28) – निवासी मदीना कॉलोनी, थाना माणकचौक।
2) इमरान उर्फ इम्मु पिता साबीर कुरैशी (उम्र 27) – निवासी राजेन्द्र नगर, थाना डीडी नगर।
3) जुनैद पिता जाकीर हुसैन (उम्र 27) – निवासी मदीना कॉलोनी, थाना माणकचौक।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र निरीक्षक रविन्द्र कुमार डण्डोतिया के नेतृत्व में गठित टीम में उपनिरीक्षक मुकेश सस्तिया, देवीलाल पाटीदार, सहायक उपनिरीक्षक रमेशचंद्र परमार, प्रधान आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, नारायण जादौन, आरक्षक हर्षल शर्मा, संजय कुशवाह, सूर्यप्रसाद, सोनू सूर्यवंशी, धीरज यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई।